उरई को जाम से मिलेगी राहत, डीएम–एसपी ने किया शहर का स्थलीय निरीक्षण

  उरई को जाम से मिलेगी राहत, डीएम–एसपी ने किया शहर का स्थलीय निरीक्षण
फुटपाथ अतिक्रमण पर सख्ती, सड़क चौड़ीकरण का प्रस्ताव, वेंडिंग जोन चिन्हित कर सुव्यवस्थित यातायात व्यवस्था के निर्देश
दीपक धुरिया अजरा न्यूज़ जालौन उरई—  शहर को भीषण जाम की समस्या से निजात दिलाने एवं यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने रविवार को नगर क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने फुटपाथों पर हो रहे अतिक्रमण पर कड़ा रुख अपनाते हुए निर्देश दिए कि जिन दुकानदारों द्वारा फुटपाथ पर अवैध कब्जा किया गया है, उन्हें तत्काल नोटिस जारी कर निर्धारित सीमा में रहने के लिए बाध्य किया जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी दुकान के सामने अतिरिक्त ठेला या खुमचा नहीं लगाया जाए, जिससे पैदल यात्रियों को आवागमन में असुविधा न हो।
जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका को निर्देशित किया कि सड़क किनारे लगे प्रचार होर्डिंग्स को पीछे की ओर शिफ्ट कराया जाए, ताकि मार्ग की चौड़ाई बाधित न हो। साथ ही लोक निर्माण विभाग को अंबेडकर चौराहे से शहीद भगत सिंह चौराहे तक सड़क चौड़ीकरण का प्रस्ताव शीघ्र तैयार करने के निर्देश दिए गए, जिससे भविष्य में बढ़ते यातायात दबाव को नियंत्रित किया जा सके।
उन्होंने कहा कि फुटपाथों को पूरी तरह अतिक्रमण मुक्त रखा जाए। ठेला एवं फल विक्रेताओं के कारण हो रहे अवरोध को समाप्त करने के लिए नगर पालिका को वेंडिंग जोन चिन्हित कर सभी विक्रेताओं को वहां व्यवस्थित रूप से स्थानांतरित करने के निर्देश दिए गए, ताकि आमजन को सुविधा मिले और यातायात प्रभावित न हो।


यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए शहर के प्रमुख मार्गों पर एकल मार्ग (वन-वे) व्यवस्था लागू की गई है। जिलाधिकारी ने नगर मजिस्ट्रेट, सीओ सिटी एवं नगर पालिका को संयुक्त रूप से नियमित पेट्रोलिंग सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए और कहा कि किसी भी दशा में रॉन्ग साइड वाहन संचालन न होने पाए। उन्होंने हेलमेट के शत-प्रतिशत अनुपालन पर जोर देते हुए यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध चालान एवं नियमानुसार कठोर कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा।
इसके साथ ही निर्देश दिए गए कि सड़क मार्गों पर बालू, गिट्टी, ईंट आदि निर्माण सामग्री मिलने पर तत्काल कार्रवाई की जाए। प्रमुख चौराहों पर यातायात संकेतक, बैरिकेडिंग एवं पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए गए, जिससे यातायात का सुचारू संचालन हो सके।
पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने कहा कि यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए पुलिस पूरी तरह प्रतिबद्ध है और नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध सघन अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने आम नागरिकों से भी सहयोग की अपील की, ताकि उरई शहर को जाम मुक्त एवं सुरक्षित बनाया जा सके।
निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) संजय कुमार, नगर मजिस्ट्रेट राजेश कुमार वर्मा, सीओ सिटी अर्चना सिंह, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *