अपना दल एस की बैठक में संगठन मजबूती पर हुई चर्चा
– जातीय जनगणना के फैसले का स्वागत, पीएम मोदी व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया का जताया आभार
फोटो परिचय- बैठक में विचार-विमर्श करते अपना दल एस के पदाधिकारी।
मो ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज़ फतेहपुर। अपना दल एस की मासिक बैठक में संगठन मजबूती को लेकर जहां चर्चा की गई वहीं निर्णय लिया गया कि सक्रिय लोगों को संगठन से जोड़ा जाएगा। बैठक में केंद्र सरकार के जातीय जनगणना के फैसले का स्वागत करते हुए पीएम मोदी व केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल का आभार जताया गया।
नहर कालोनी के सामने स्थित अपना दल एस के कार्यालय में जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र पटेल की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। जिसमें संगठन विस्तार की रणनीति बनाई गई। जिला महासचिव अरूण पटेल ने संचालन किया। पार्टी संगठन हेतु सक्रिय सदस्य बनाए जाएंगे। केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के प्रयास से केंद्र सरकार द्वारा जातीय जनगणना कराए जाने के आदेश पर राष्ट्रीय अध्यक्ष समेत पीएम मोदी का आभार जताया गया। बैठक में अरूण पटेल, विपिन कौशल, सुमन मौर्य, डा0 सर्वेश, डा0 नंदराम शर्मा, राजू पटेल, पंकज कुमार, अमर सिंह पटेल, मो0 हफीज, विजय पाल, आदित्य साहू, रामसुमेर, राजेन्द्र मौर्य, अर्जुन मौर्य, दिलीप सिंह, सूरजपाल, अनिल सोनी, लाखन सिंह, अरविन्द कुमार, बृजेश पाल भी मौजूद रहे।
जातीय जनगणना के फैसले का स्वागत, पीएम मोदी व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया का जताया आभार
