रेडक्रास के सहयोग से दिव्यांग संस्थान में लगा आरओ, खारे पानी से छुटकारा
रेडक्रास के सहयोग से दिव्यांग संस्थान में लगा आरओ, खारे पानी से छुटकारा
रेडक्रास के सहयोग से दिव्यांग संस्थान में लगा आरओ
– अब दिव्यांग बच्चों को खारे पानी से मिलेगा छुटकारा
फोटो परिचय-ओम सांई दिव्यांग संस्थान में आरओ लगवाते रेडक्रास चेयरमैन। मो ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज़ फतेहपुर। रेडक्रास सोसाइटी के चेयरमैन ने गुरूवार को ओम सांई दिव्यांग संस्थान में दिव्यांग नेत्रहीन बच्चों को शुद्ध पेयजल मुहैया कराने के उद्देश्य से आरओ लगवाया। उनके इस प्रयास की प्रबंधक ने सराहना की।
बताते चलें कि ओम सांई दिव्यांग संस्थान दिव्यांग नेत्रहीन बच्चों को व्यावसायिक शिक्षा प्रदान कर अपने पैरों में खड़े होने योग्य बनाता है। पानी अत्यधिक खारा होने के कारण शुद्व जल दिव्यांगजनों को प्राप्त हो इस उद्देश्य से एक्वाफ्रेश कंपनी का आरओ रेडक्रास चेयरमैन ने लगवाया। आरओ लग जाने से सभी दिव्यांगजन बहुत खुश हुए और प्रबंधक सुशील कुमार दुबे ने डॉ अनुराग के इस सेवा हेतु आभार व्यक्त किया। डॉ अनुराग ने पूर्व में भी संस्था के बच्चों को संगीत सीखने हेतु हारमोनियम व नाल प्रदान किया था। साथ ही समय समय पर डॉ अनुराग द्वारा अन्य सामग्री कंबल, औषधियां व खाद्य सामग्री भी पहुंचाई जाती है। इस अवसर पर दिव्यांग शुभम, कपिल, मनोज, प्रमुख सहयोगी चैतन्य कुमार, मोहम्मद अजीम भी उपस्थित रहे।