डीएनए टेस्ट कराने आया आरोपी ट्रामा सेन्टर से फरार

  डीएनए टेस्ट कराने आया आरोपी ट्रामा सेन्टर से फरार
अजय सिंह अज़रा न्यूज़ फतेहपुर– जिला चिकित्सालय के ट्रामा सेन्टर में बुधवार की दोपहर डीएनए टेस्ट के लिए आया आरोपी पुलिस को चकमा देकर रफू चक्कर हो गया। कुछ दूर तक होमगार्ड पीछे भागा लेकिन सफल न हुआ। इस घटना से जहां पुलिस के हाथ पैर फूल गए वहीं ट्रामा सेन्टर में अफरा तफरी मच गयी।
प्राप्त विवरण के अनुसार बिंदकी कोतवाली पुलिस हथगाम थाना क्षेत्र के सरांय इदरीस गांव निवासी श्रीराम का 22 वर्षीय पुत्र नीरज को एक नाबालिक के साथ दुष्कर्म के आरोप में हिरासत में लेने के बाद बुधवार को थाने में तैनात कां0 गनेश पाण्डेय व होमगार्ड कस्टडी में डीएनए टेस्ट के लिए जिला चिकित्सालय के ट्रामा सेन्टर पहुंचे। उसी समय मौका पाकर आरोपी चकमा देकर भाग खडा हुआ। जब तक वहां लोग समझ पाते वह जिला चिकित्सालय परिसर से बाहर निकल चुका था और होमगार्ड उसके पीछे काफी दूर तक भागा लेकिन आरोपी उसकी नजरो से ओझल हो गया। घटना के बाद जहां सिपाही के हाथ पैर फूल गये वहीं ट्रामा सेन्टर में अफरा-तफरी का माहौल रहा। जहां फरार आरोपी की पुलिस तलाश कर रही है वहीं समाचार लिखे जाने तक देर शाम तक कामयाबी नहीं मिल सकी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *