इस्लामाबाद : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के एक महीने बाद, इस हमले का मुख्य साजिशकर्ता सैफुल्ला कसूरी सार्वजनिक रूप से दिखाई दिया है। सैफुल्ला, जो कि आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का कमांडर है, हाल ही में पाकिस्तान में आयोजित एक भारत विरोधी रैली में देखा गया। इस दौरान उसके साथ हाफिज सईद का बेटा भी मौजूद था, जिसे लश्कर का अगला उत्तराधिकारी माना जा रहा है। रैली में कई पाकिस्तानी नेताओं ने भी आतंकियों के साथ मंच साझा किया।
यह रैली पाकिस्तान में परमाणु परीक्षण की वर्षगांठ के रूप में मनाए जाने वाले यौम-ए-तकबीर के अवसर पर पाकिस्तान मरकजी मुस्लिम लीग द्वारा आयोजित की गई थी। इस रैली में आतंकियों ने भारत के खिलाफ जमकर जहर उगला। खबरों के अनुसार, रैली में मौजूद तल्हा सईद ने पहलगाम के बैसरन में हुए हमले का नेतृत्व किया था।
गौरतलब है कि बीते 22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों ने 26 निर्दोष लोगों की हत्या कर दी थी। आतंकियों ने पीड़ितों से उनका धर्म पूछकर उन्हें गोलियों से भून दिया था। इस हमले की जिम्मेदारी द रेजिस्टेंस फ्रंट नामक संगठन ने ली थी, जिसे लश्कर-ए-तैयबा का ही एक छद्म संगठन माना जाता है। इस घटना के बाद भारत ने पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत कई आतंकी ठिकानों को नष्ट कर दिया था, जिसमें लगभग 150 से अधिक आतंकवादियों को मार गिराया गया था।