पत्रकार हत्याकांड दिलीप सैनी, हत्यारोपियों पर आज ही आरोप तय,सूत्र #Dileep saini

  पत्रकार हत्याकांड दिलीप सैनी की पत्रावली फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट एडीजे अजय सिंह के न्यायालय में स्थानांतरित!
हत्यारोपियों पर आज ही आरोप तय, सूत्र

अजय सिंह अज़रा न्यूज़ फ़तेहपुर – फतेहपुर -जनपद के वरिष्ठ पत्रकार दिलीप सैनी के हत्यारोपियों पर आरोप तय हो गयें है।आपको बताते चलें की बीतें बीतें छ: माह के आसपास दीपावली के दिन निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई थी। जिसमें तत्कालीन पुलिस अधीक्षक धवल जयसवाल के निर्देश में बड़े ही नाटकीय ढंग से आरोपित अभियुक्तों की गिरफ्तारी कर पुलिस ने अपनी पीठ थपथपाई थी।जिसमें जनपद के पत्रकारो ने बड़ा आंदोलन भी किया था। इसके बाद जिला प्रशासन ने आनन-फानन आरोपियों की गिरफ़्तारी करके पुलिस ने चार्जशीट न्यायालय में दाखिल की थी। दिवाग्गत पत्रकार की पीड़िता पत्नी मनोरमा देवी (मनु देवी) भी पुलिस विभाग में तैनात हैं।पत्रावली आज ही त्वरित न्यायालय में प्राप्त होने पर एडीजे अजय सिंह के द्वारा आज ही आरोप तय।

न्याय के मन्दिर में वादकारियों में न्याय की आशा बढ़ी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *