नयी दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन Kharge ने पहलगाम आतंकवादी हमले के जवाब में पाकिस्तान तथा पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकवादी ठिकानों को ध्वस्त की कार्रवाई का समर्थन करते हुए सैन्य बलों के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की प्रशंसा की है।
अवैध पाकिस्तानी नागरिकों के खिलाफ होगी कार्रवाई : Lakhan Patel
श्री खरगे ने कहा, “पाकिस्तान और पीओके से निकलने वाले सभी तरह के आतंकवाद के खिलाफ भारत की एक अडिग राष्ट्रीय नीति है। हमें अपने सशस्त्र बलों पर बेहद गर्व है, जिन्होंने पाकिस्तान और पीओके में आतंकवादी शिविरों को ध्वस्त कर दिया है। हम उनके दृढ़ संकल्प और साहस की सराहना करते हैं।”
उन्होंने कहा, “पहलगाम आतंकवादी हमले के दिन से ही कांग्रेस सीमा पार आतंकवाद के खिलाफ कोई भी निर्णायक कार्रवाई करने के लिए सशस्त्र बलों और सरकार के साथ खड़ी है। राष्ट्रीय एकता और एकजुटता समय की मांग है और कांग्रेस हमारे सशस्त्र बलों के साथ खड़ी है। हमारे नेताओं ने अतीत में रास्ता दिखाया है और हमारे लिए राष्ट्रीय हित सर्वोच्च है।”